Bihar Bhumi Naksha:-बिहार सरकार द्वारा बिहार भूमि पोर्टल शुरू किया गया है राज्य के नागरिक भूमि से संबंधित अपना खाता, भू-नक्सा, दाखिल ख़ारिज आवेदन, भूमि का रिकॉर्ड, दाखिल ख़ारिज आवेदन और जमाबंदी पंजी जैसे कार्य पोर्टल की सहायता पूरा कर सकते है बिहार भू-नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे:-
Bihar Bhu Naksha Website | Online Land Map Bihar
बिहार भूमि का भू नक्सा या जमीन का नक्शा देखने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल पर विजिट करना है
होम होम पेज पर ” View Map ” के विकल्प का चयन करना है
नए पेज में District, Sub Div, Circle, Mauza, Survey Type, Survey Map Instance, Sheet No के आप्शन का चुनाव करना है |

आपके स्क्रीन पर देखाई दे रहे नक़्शे में अपने प्लॉट का चुनाव करे अब आपके सामने रकवा, खेसरा नंबर, खेत चौहदी, की जानकारी उपलब्ध हो जाएगी
इसके बाद आप LPM Reports के बटन पर क्लिक करके अपने प्लॉट नक़्शे की PDF को downlaod कर सकते है |

Bihar Bhumi Jamabandi
बिहार सरकार द्वारा बिहार भूमि पोर्टल शुरू किया गया है इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक भूमि से संबंधित अपना खाता, भू-नक्सा, दाखिल ख़ारिज आवेदन, भूमि का रिकॉर्ड, दाखिल ख़ारिज आवेदन और जमाबंदी पंजी जैसे कार्य को पूरा कर सकते है बिहार भूमि लगान ऑनलाइन Pay करने के लिए निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे:-
बिहार भूमि की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे
होम पेज पर ” जमाबन्दी पंजी देखे ” के विकल्प का चयन करना है

स्क्रीन पर दिखाई दे रहे जिला, अंचल और मौजा के विकल्प में अपनी जानकारी का चयन करना है
अब आपको ” Proceed ” के बटन पर क्लिक करना होगा
अब निचे दिए गये आप्शन में से किसी एक का चयन करना है
- भाग बर्तमान
- रैयत का नाम से खोजे
- खाता नंबर से खोजे
- समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें
- पृष्ट संख्या वर्तमान
- प्लाट नंबर से खोजे
- जमाबन्दी संख्या से खोजे
- कंप्यूटरीकृत जमाबन्दी संख्या से खोजे
इसके बाद सुरक्षा कोड को दर्ज करे और ” Search ” के विकल्प पर क्लिक करे
इसके बाद आपके स्क्रीन पर बिहार भूमि जमाबंदी पंजी खुल जाएगी

